साउथहम्पटन। विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार माने जा रही टीम इंडिया कल यानी बुधवार (भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से) को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगा. दक्षिण अफ्रीका से भारत को बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. लिहाजा वो घायल शेर की तरह हमलावर होगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. भारत ने अपना आखिरी अभ्यास मैच 28 मई को बांज्लादेश के खिलाफ खेला था जिसके भारत ने आसानी से जीत लिया था.
दक्षिण अफ्रीका चूंकि अपने पहले दो मैच हार चुका है इसलिए उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. लिहाजा वो अपनी पूरी ताकत लगा देगा. दूसरी तरफ भारत की स्थिति भी एक ऐसे शेर की तरह है जो अपने शिकार को झपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मनोबल खो चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम पर जीत दर्ज करना चाहेगा. विश्वकप में अभी तक दोनों टीमों के बीच चार बार मुकाबले हुए हैं जिसमें तीन बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है और एक बार टीम इंडिया जीती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here