नई दिल्ली। विश्व कप 2011 और टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के जीते के हीरो रहे युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा सोमवार को कर दी.
भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार युवराज सिंह ने अपने संन्यास की घोषणा ऐसे समय में की है जब इंज्लैंड में आईसीसी का एक दिवसीय विश्वकप चल रहा है और भारत इसमें भारत अपने दो मुकाबले जीत चुका है.
भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडरों में शुमार युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में सिक्सर किंग और कैंसर विजेता के रूप में याद किया जाएगा. 37 साल के युवराज सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. बाएं हाथ के बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे. उन्होंने टीम इंडिया को 2011 के विश्व कप में भारत को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था. युवराज सिंह को टी-20 विश्वकप में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए भी याद किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here