नाटिंघम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन बजे से विश्वकप का मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. जहां न्यूजीलैंड अंकतालिका में सबसे ऊपर है वहीं टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है. हालांकि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. नाटिंघम में सोमवार से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई है. बुधवार की रात भी यहां तेज बारिश हुई थी.
टीम में होगा बदलाव
अंगूठे की चोट के कारण टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन पहले ही बाहर हो चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं गेंदबाजी सेक्शन में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की जगह मोहम्मद शमी को टीम में लिया जा सकता है. क्योंकि नमी, हवा और बादलों के कारण मोहम्मद शमी को अतिरिक्त स्विंग मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं हालांकि धवन के टीम से बाहर होने के कारण टीम थोड़ी दबाव में है. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के फार्म में होने के कारण प्रशंसक टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here