फारूक अब्दुल्ला  भी बोले, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे

नई दिल्ली(इंडिया न्यूज रूम ) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) में आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने की प्रक्रिया को चुनौती दे दी गई है. वकील मनोहर लाल शर्मा ने अपनी याचिका में बताया कि 370 को हटाने के लिए सरकार ने 367 में जो संशोधन किया है, वह असंवैधानिक है. मोदी सरकार ने मनमाने और असंवैधानिक ढंग से कार्रवाई की है. सुप्रीम कोर्ट से अधिसूचना को असंवैधानिक घोषित कर रद्द करने की मांग भी की गई है.

दूसरी ओर   जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे. हम पत्थरबाज या ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. ये हमारी हत्या करना चाहते हैं. हम शांति में विश्वास रखते हैं. मेरा बेटा उमर बहुत तकलीफ़ में है. मुझे बहुत दुख होता है जब अमित शाह कहते हैं कि मैं हिरासत में नहीं हूं और मर्जी से घर में हूं. यह झूठ है. बेहद उत्तेजित अवस्था में फारुख अब्दुल्ला ने लोकतंत्र के खिलाफ उठाये गए कदम की निंदा की और इसे असंवैधानिक बताया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here