देवती कर्मा के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने , भूपेश बघेल के मनाने के बाद भी

रायपुर. पिछले दिनों रायपुर से दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पार्टी के घोषित प्रत्याशी , पूर्व विधायक देवती कर्मा के पक्ष में घर से ही विरोध होना गलत बताते हुए पुत्र छविंद्र कर्मा को मनाने की बहुत कोशिश की थी किन्तु वे नही माने .

आज 18 अक्टूबर को छविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आखिरकार फार्म भर ही दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई समर्थक सदस्यों के वहाँ मौजूद होने की बात की जा रही है। कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा के परिवार में राजनैतिक महत्वकांक्षा का होना स्वाभाविक ही है किंतु अपनी माँ के खिलाफ इस तरह से दबाव बनाने की कोशिश को स्थानीय आदिवासी ग्राम समुदाय स्वीकार कर पायेगा इसमें संदेह जताया जा रहा है।

कुछ लोग इसमें भाजपा और जोगी कांग्रेस  के तत्वों की सुनियोजित साज़िश कर्मा परिवार के राजनैतिक वजूद को खत्म करने के लिए किये जाने का विचार बताते हैं.

बहरहाल सी पी आई को ये सीट बसपा और जनता कांग्रेस के साथ बंटवारे पर मिले होने के कारण मुख्य मुकाबला तीन टीमों के मध्य ही होना है इसमें घर से निर्दलीय प्रत्याशी होने से कांग्रेस को ही नुकसान की आशंका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here