रियाद। जी20 समूह देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर 15 अप्रैल को एक बैठक करेंगे। सउदी प्रेस एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस द्वारा प्रस्तुत वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए बैठक में आवश्यक तत्काल कार्रवाई पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा।

परंपरागत रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की अप्रैल की बैठक वाशिंगटन डी.सी में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समूह स्प्रिंग मीटिंग्स की ओर से आयोजित की जाती है। हालांकि, वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुए जी20 की बैठकें वर्चुअली कई बार आयोजित की जा रही हैं। जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पिछली अंतिम बैठक 31 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी ने कोरोनावायरस से निपटने को लेकर उसके जवाब में एक रोडमैप पर अपनी सहमति व्यक्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here