जगदलपुर- संभाग के बीजापुर जिले में अल्पवयस्क बच्ची की मजदूरी से वापस  आने में लाकडाउन के कारण 100 किमी की पदयात्रा से मौत का मामला अभी चर्चा में था साथ ही संभाग मुख्यालय में बच्ची से कामकाज और बदसलूकी का मामला उजागर हुआ . शहर के बलदेव स्टेट में महेश चांडक  के यहां  घरेलू सेवक (मेड) का काम कर रही  आदिवासी नाबालिक बच्ची को प्रताड़ित और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ आदिवासी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही नाबालिक बच्ची को बयान के लिए आदिवासी थाना बुलाया जाएगा।

दरअसल नाबालिक बच्ची के जाति प्रमाण पत्र के लिए अब तक पुलिस रुकी हुई थी। पुलिस के हाथ जाति प्रमाण लगते ही अब आरोपियों के खिलाफ आदिवासी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। जगदलपुर के बलदेव स्टेट में रहने वाले  चांडक  परिवार पर नाबालिक बच्ची ने प्रताड़ित कर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जगदलपुर के आदिवासी समाज ने परिवार के दो सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया था और बच्ची के जाति प्रमाण पत्र के लिए आदिवासी एक्ट धारा लगाने के लिए रुकी हुई थी। विभिन्न आदिवासी संगठनो द्वारा अब धारा लगने के साथ ही पुलिस द्वारा जल्द ही बच्ची की शिकायत के अनुसार श्री चांडक की पत्नी और उनकी  बेटी को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here