बलौदाबाजार। लॉकडाउन के दौरान बलौदाबाजार के सूने पड़े शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर वहां लगे 10 सिलिंग पंखों के साथ- साथ वहां लगी बिजली वायरिंग को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने वायरिंग को जलाकर उसका तांबा भी चोरी कर ले गये।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के  कारण सूना पड़े शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय का आज जब दरवाजा खुला तो इस चोरी का पता चला। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके उपाध्याय ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई।

प्राचार्य के अनुसार 13 मार्च से लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय बंद था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उपजेल के तरफ से आकर दीवार फांदकर कॉलेज के अंदर घुसे और वहां लगे 10 सिलिंग पंखों के अलावा वहां हुई बिजली वायरिंग को निकालकर उसे जलाकर तांबा भी ले गये। चोरी गए सामानों की कुल कीमत लगभग 60 हजार रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here