file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर स्थिति राहतभरी ही बनीं हुई है। कोरोना संक्रमित का यहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 05 ही है, जिनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है। वहीं प्रदेश में 139 क्वारेंटीन सेंटर है जिनमें वर्तमान में सिर्फ 325 लोग ही क्वारेंटीन में रखे गये है, जबकि 29308 लोग होम क्वारेंटीन में रखे गये है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 37 मामले सामने आये है, इनमें 33 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, जबकि 05 मरीजों का अभी भी एम्स रायपुर में इलाज जारी है। वहीं राज्य में कुल 139 क्वारेंटीन सेंटर बनाए गए है। इन क्वारेंटीन सेंटरों की क्षमता 2438 मरीजों को रखने की है, जबकि वर्तमान में 325 लोगों को क्वारेंटीन में रखा गया है, वहीं प्रदेश में अभी भी 29308 लोग होम क्वारेंटीन में रखे गये है, जिन पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए भूपेश सरकार द्वारा उठाये गये कदम अभी तक कारगर साबित हुए है। यहीं नहीं जिस तरह से एम्स रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है वो भी काफी सराहनीय रहा है। प्रदेश में इस महामारी बीमारी से जहां अब तक एक भी मौत होने का मामला सामने नहीं आया है, वहीं दूसरी ओर 37 में से 33 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके है। 000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here