(अनिल मालवीय)
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के केंद्र व राज्य सरकार के दावे की पोल भले ही समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स

हिचकिचा रहे हो, परंतु, समय -समय पर सत्तारूढ़ दल के विधायक इसे उजागर करने का काम कर रहे हैं । इसी कड़ी में हरदोई जिले के गोपामऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर सरकार को आईना दिखाने का कार्य किया है । विधायक श्याम प्रकाश ने 25 अप्रैल 2020 को जिले के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनके विधायक निधि 24,99940 रुपये से चिकित्सा उपकरण /सामग्री क्रय व वितरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी । परंतु, इसे खरीदने और वितरण में भ्रष्टाचार किया गया । इस बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारी को स्थिति स्पष्ट करने को 16 अप्रैल को पत्र लिखा जिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया । विधायक श्याम प्रकाश ने पत्र में यह भी लिखा कि उनकी सूचना सही निकली । विधायक निधि से क्रय की गई वस्तुओं में भ्रष्टाचार व कमीशन आदि का कार्य स्वास्थ्य विभाग में किया गया । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से विधायक निधि तत्काल वापस करने को कहा है ।

जानकार सूत्र बताते हैं कि ऐसी स्थिति राज्य के अधिकांश जिले में है । परंतु, राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है । हर जगह इस तरह के मामले दबाने को दबाने या अनदेखी का काम किया जा रहा है । सिर्फ, उन्हीं समाचारों को प्राथमिकता दी जा रहा है जिससे मुख्यमंत्री प्रसन्न हो सके। अधिकारियों की इस कार्य प्रणाली से जनता के बीच सरकार की छवि धूमिल हो रही है । यदि समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here