file photo

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के कारण पेट्रोल-डीजल की मांग काफी कम है, लेकिन पिछले 10 दिनों में कई राज्य ऐसे हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ा दिए गए हैं। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए हैं, बल्कि फ्यूल पर सेस-टैक्स की वजह से 3 राज्यों में दाम बढ़ गए हैं। कोरोना के संकट ने कच्चे तेल की मांग घटी है, उसकी कीमत भी काफी कम है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में ओएमसीएस ने कोई बदलाव नहीं किया है।

नागालैंड में पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाया गया है, जिसकी वजह से वहां पेट्रोल की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए। 28 अप्रैल की रात से वहां नई कीमतें लागू हैं। असम सरकार ने भी डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया था, जिसकी वजह से दाम बढ़े। यहां 22 अप्रैल से नई कीमतें लागू हैं। इसके अलावा, मेघालय में पेट्रोल के लिए टैक्स की नई दर 31त्न(17.6 रुपये) प्रति लीटर और डीजल के लिए 22.5 प्रतिशत (12.5 रुपये) प्रति लीटर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here