महेंद्र सिंह धोनी अथवा मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी (एम एस धोनी भी) झारखंड, रांची के एक राजपूत परिवार में जन्मे पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित भारतीय क्रिकेटर हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर है। अब तो लॉकडाउन के चलते करीब दो महीने से वह सामने भी नहीं आए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही, जिसके आपका चहेता थाला काफी बूढ़ा दिख रहा है।

एक फैंस के लिए इससे बुरी खबर क्या होगी कि उनका चहेता खिलाड़ी दिन-प्रतिदिन बूढ़ा होता जाए। यही हाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का है। माही करीब एक साल से क्रिकेट से दूर है। अब लॉकडाउन के चलते वह कहीं बाहर भी नहीं जा रहे। ऐसे में धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। हालांकि उनका ये एक्साइटमेंट शुक्रवार को खत्म हो गया जब माही की लंबे वक्त बाद एक तस्वीर सामने आई। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही।

बेटी जीवा के इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो
धोनी की ये तस्वीर शेयर करने वाली कोई और नहीं, उनकी पत्नी साक्षी हैं। लॉकडाउन के चलते माही इस समय अपना पूरा वक्त बेटी जीवा के साथ बिता रहे। वह जीवा के साथ गार्डेन में मस्ती करते हैं और खेलते हैं। बाप-बेटी के ये मस्तीभरे वीडियो साक्षी कभी अपने अफिशल इंस्टाग्राम तो कभी जीवा के इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। शुक्रवार को जीवा के इंस्टाग्राम पर साक्षी ने एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें धोनी की झलक देखने को मिली।
सफेद हो चुकी पूरी दाढ़ी
पैंट और टी-शर्ट पहने माही बेटी के साथ दौड़ लगा रहे। मगर उनका हुलिया काफी बदला हुआ था। माही की दाढ़ी पूरी सफेद हो चुकी है और वह पहले से ज्यादा बूढ़े नजर आ रहे। सोशल मीडिया पर माही के इस अवतार को देख उनके फैंस काफी मायूस हैं। कोई भी उनके इस रूप को स्वीकार नहीं कर पा रहा। खैर माही एक लीजेंड खिलाड़ी हैं और उनमें अभी भी उतनी ही फुर्ती है, फैंस को उम्मीद है कि उनका थाला मैदान में एक दिन जरूर वापसी करेगा।
कंगारु खिलाड़ी ने की थी माही की तारीफ
पूर्व ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि एमएस धोनी और मुरली विजय दो बल्लेबाज हैं जिन्हें वह बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं। हसी ने आईपीएल में सीएसके के लिए कई मैच खेले हैं, अब वह टीम के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज पर लाइव वीडियो इंटरेक्शन किया। हसी ने कहा कि यह जोड़ी उनकी पसंदीदा थी उन्होंने कहा, “एमएस हमेशा बहुत कैलकुलेटिव रहते हैं। मैं मैच को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहूंगा तो एमएस मना कर देते। क्योंकि धोनी हर गेंदबाज के हिसाब से बैटिंग करते हैं, वह देखते हैं किस गेंदबाज को कैसे खेलना है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here