नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश के छींटे पड़े। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद तथा गुरुग्राम में आज कई इलाकों में तेज आंधी और धूल-भरी हवाओं से दिन में अंधेरा छा गया।आंधी-तूफान के कारण चारों ओर धूल ही धूल उड़ती दिखाई दी और दिन में रात के अंधेरे सा अहसास हुआ। सड़कों में वाहनों में आगे बढऩे के लिए लाइट चालू करनी पड़ी। आंधी-तूफान की रफ्तार बहुत तेज थी। कई इलाकों में आंधी के कारण घरों की छतों से कपड़े उड़ते हुए दिखाई दिये।
एक तरफ जहां धूल भरी आंधी और तूफान से अंधेरा छा गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है। गर्मी के मौसम से थोड़ी राहत सी महसूस की गई। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 10 मई के बाद मौसम बदलने का अनुमान जताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here