केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के बयान को सीएम ने बताया तथ्यहीन-आधारहीन

रायपुर। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीटर पर जारी बयान का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रेल मंत्री री गोयल का बयान तथ्यहीन और आधारहीन है। छत्तीसगढ़ ने अपने श्रमिकों को निकालने के लिए 1.17 करोड़ का भुगतान रेलवे को कर चुका है। हमने 30 टे्रनों की अनुमति मांगी थी, लेकिन हमें अभी तक सिर्फ 14 टे्रन मिली है।
ज्ञात हो कि केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीटर पर एक बयान जारी कर कहा था-रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल टे्रनों को चलाकर कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए तैयार है, लेकिन मुझे दुख है कि कुछ राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व झारखंड की सरकारों द्वारा इन टे्रनों को अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे श्रमिकों को घर से दूर कष्ट सहना पड़ रहा है।

जबकि मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने अपनी ट्वीटर संदेश पर इस बयान का खंडन करते हुए लिखा है। छत्तीसगढ़ की ओर से 30 टे्रनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ 14 मिली है। टे्रनों के लिए हम करीब 1.17 करोड़ रूपए का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं। रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है। केन्द्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन औरर आधारहीन है। इस संदेश के साथ ही सीएम श्री बघेल ने रेलवे को अब तक राज्य सरकार द्वारा तिथिवार किए गए भुगतान का ब्योरा भी पोस्ट किया है।

जिसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को देश के विभिन्न राज्यों व इलाकों से निकालने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिनांक 9 मई को मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे को 1463000 रूपए, 11 मई को पश्चिम रेलवे को ही 1700050 रूपए, 11 और 12 मई को उत्तर रेलवे को क्रमश: 91000, 760320 रूपए, 12 मई कलेक्टर पठानकोट पंजाब उत्तर रेलवे को 1773860 रूपए, 13 मई को उत्तर रेलवे को 828000, 14 मई को पश्चिम रेलवे को 1995290, 14 मई उत्तर रेलवे 760320, 14 मई को ही पश्चिम मध्य रेलवे को 741370 रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here