demo pic

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. वहीं डोंगरगढ़ में डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक शख्स राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ का रहने वाला है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हुई।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे डोंगरगढ़ को लॉक डाउन कर दिया गया है ।इसके साथ ही साथ बाग नदी बॉर्डर को भी पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है बताया जा रहा है कि बाघ नदी में तैनात डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर जिसे कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण प्रशासनिक अमले मैं जो डिप्टी कलेक्टर से मुलाकात की है उन सभी को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी चल रही है और सभी की जांच कराने की कवायद शुरू हो गई है। इसकी पुष्टि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here