file photo

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक सिम्स बिलासपुर से जांजगीर जिले के कोरोना से पीड़ित 03 मरीज़ आज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। इस तरह राज्य में कुल 86 सक्रिय मरीज़ हैं। आज पाए गए पॉजिटिव प्रकरणों की भर्ती की प्रकिया जारी है।

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 18 हजार से अधिक हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए केस तो गुरुवार को 5609 नए मामले सामने आए थे. अभी देश में 66 हजार 330 एक्टिव केस हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here