demo pic

देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ में 5 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले है. बिलासपुर,सरगुजा, बेमेतरा,गरियाबंद व कोरिया से 1-1मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 157 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here