बालों में शैंपू करने के दूसरे दिन तब बाल बेहद सुलझे हुए रहते हैं। मगर वहीं, गर्मी के दिनों में धुले हुए बाल भी ऐसे दिखाई देते हैं कि मानों उन्हें 10 दिन से शैंपू ही नहीं किया गया हो। गर्मी के दिनों में बालों में धूल-पसीना और ऑयल जम जाता है, जिससे बाल चिपके हुए से दिखते हैं।
ऐसे में ड्राई शैंपू बेहद असरदार साबित हो सकता है। क्या आप जानती हैं कि 15वीं शताब्दी में एशियाई महिलाएं अपने बालों में लाल मिट्टी के पाउडर का इस्तेमाल करती थीं, ताकि वे स्कैल्प से नमी को अवशोषित कर सकें और उनकी स्कैल्प साफ हो सके? जी हां, ड्राई शैंपू बिना बालों को गीला किए ही बालों से नमी को सोखकर उन्हें फिर से फ्रेश लुक देने का काम करता है। यदि आप अपने बालों को हर दिन धोने से बचाना चाहती हैं, तो यहां जानें इसे घर पर बनाने की विधि….
चावल का आटा- कॉर्नस्टार्च से पाएं मजबूत बाल
2 बड़े चम्मच चावल के आटे को 2 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च के साथ मिलाएं। फिर इसमें 4-5 बूंदें पेपरमिंट ऑयल की मिक्स करें। इसे सिर पर ब्रश की मदद से लगाएं। चावल का आटा आपके बालों में मजबूती भरेगा और उन्हें हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाएगा। जबकि कॉर्नस्टार्च ग्रीस और अतिरिक्त सीबम को खत्म करने का काम करता है।
ओटमील और सोडा से पाएं मुलायम बाल
बेकिंग सोडा स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल को सोखता है। यह गंध को खत्म करने में भी मदद करता है। अगर आपको लगता है कि इससे आपके बाल काफी रूखे हो जाएंगे तो इसके बचाव के लिए ओटमील पाउडर है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की देखभाल करते हैं। आपको बस एक कटोरे में 1 कप ओटीमील और उतना ही बेकिंग सोडा मिक्स करना है। आप चाहें तो ओट्स की जगह पर कॉर्नस्टार्च यूज कर सकते हैं।
कॉर्नस्टार्च-कोको पाउडर से पाएं सुंदर बाल
कप कॉर्नस्टार्च, कप कोको पाउडर और द बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर अच्छी तरह से मिलाएं। इसे बालों में ब्रश या हाथों की मदद से लगाएं। यह नुस्खा काले बालों के लिए विशेष रूप से बढिय़ा है। इस पैक में यूज होने वाला कॉर्नस्टार्च आपके बालों को तरोताजा कर देगा। वहीं, कोको पाउडर बालों पर गहरा रंग छोड़ेगा। साथ ही यह बालों को हेल्दी बनाकर उसकी ग्रोथ को बढ़ाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here