रायपुर। शहर में पीलिया का प्रकोप रोकने में जिला प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 41 नए मरीज मिले हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक तीन की मौत हो चुकी है।एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग पीलिया की स्थिति को काबू में करने का दावा कर रहा था, दूसरी ओर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीलिया को लेकर अभी तक 25 हजार 709 घरों की जांच की गई है। इसमें से तीन हजार 815 लोगों को रक्त परीक्षण किया गया है।

इसमें से 675 लोग वायरस हेपेटाइटिस मरीज मिले हैं यानी सामान्य पीलिया कहा जाता है। इधर दो से आठ जून तक सात दिनों के भीतर 7915 मरीजों की जांच हुई। इसमें मिले 41 मरीजों में 31 शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती किए गए हैें, जबकि दो मरीज आयुर्वेदिक अस्पताल, सात मरीज डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में भर्ती हैं। 51 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी पीलिया के मरीज हेपेटाइटिस वायरस से पीडि़त हैं। जो, गंदा पानी, दूषित खाना से फैलता है। शहर में जो पीलिया फैला उसका कारण दूषित पानी पीने की वजह है। स्थिति को देखते हुए शहर में सात दिनों में पेयजल के 168 नमूने लिए गए हैं, इसमें प्रयोगशाला में 97 सैम्पल भेजे गए। लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here