नई दिल्ली. 70वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर पहली बार असम राइफल्स का महिला सैनिकों का दस्ता नजर आया. इसका नेतृत्व मेजर खुशबू कंवर ने किया। खुशबू हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं. पहली बार महिला जवानों का 148 सदस्यीय दल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुआ.

मेजर खुशबू कंवर ने बताया कि राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी देना मेरे लिए गर्व की बात है. असम राइफल्स के महिला दस्ते का नेतृत्व करना भी गौरवान्वित करने वाला है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन और बहुत बड़ा मौका व सम्मान है. इसके लिए मैं तहेदिल शुक्रिया अदा करती हूं.

मणिपुर के उखरुल में मेजर के पद पर तैनात खुशबू कंवर का जन्म जयपुर में हुआ. अप्रैल 2012 में उन्हें सेना में कमीशन प्राप्त हुआ. अप्रैल 2013 में उनकी शादी भिवानी के गांव इंदीवाली वासी मेजर राहुल तंवर से हुई. मेजर राहुल तंवर को 2010 में सेना में कमीशन प्राप्त हुआ. 2018 में खुशबू कंवर मेजर बनीं.उनके ससुर कैप्टन महेंद्र सिंह तंवर भी सेना से सेवानिवृत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here