बीजापुर। छग शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीडि़त/परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के उददेश्य से पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए स्वीकृत पूर्व कार्ययोजना के आदेशानुसार कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं जिला पुनर्वास समिति द्वारा अनुशंसा पर 08 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिन आत्मसमर्पित नक्सलियों की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई उनमें से अमित लेकाम उर्फ शिवाजी पिता आयतु 22 वर्ष जाति मुरिया, साकिन स्कूलपारा नीलावाया थाना मिरतुर बीजापुर, मड़कम शंकर पिता हिड़मा उम्र 28 वर्ष वर्ष जाति मुरिया साकिन गगनपल्ली थाना बासागुड़ा, ओयाम मोटू पिता स्व ओयाम सन्नू उम्र 20 वर्ष साकिन बोडग़ा पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, मड़कम भीमा पिता पोदिया उर्फ हिड़मा उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया, मड़कम जोगा पिता हुंगा मड़कम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया व तामो हुंगा उर्फ हेमजा हुंगा पिता जोगा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया सा सीतापुर थाना आवापल्ली जिला बीजापुर, मोहन्ना उर्फ मोहना सोढ़ा पिता स्व कन्ना सोढ़ी उम्र 34 वर्ष जाति दोरला सा मुरदण्डा भ_ीपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर एवं सुधीर कोरसा उर्फ प्रकाश पिता स्व लच्छू जाति मुरिया उम्र 31 वर्ष साकिन पटेलपारा मनकेली को जिला बीजापुर को 10-10 हजार रूपये की आत्मसमर्पित नक्सली को प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here