धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गरियाबंद जिले से भटक कर सिंगपुर, केरेगांव वन परिक्षेत्र से होते धमतरी वन परिक्षेत्र के गंगरेल डूबान पहुंचे 21 हाथियों के दल में से एक बच्चा हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई।
हाथी के बच्चे की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि चंदा हाथी का यह दल पिछले 7 दिनों से गंगरेल बांध के डुबान के जंगल में विचरण कर रहे हैं । इस बीच ग्राम उरपुटी – मोंगरी के नाले के दलदल में फंसने से एक बच्चा हाथी की मौत हो गई । इसकी खबर पाकर वन विभाग का अमला डीएफओ अमिताभ बाजपेई के साथ मौके पर पहुंचा। बताया गया है कि शेष हाथी का दाल अभी ग्राम कलारबहरा के सागौन प्लाट क्लास में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here