बीजापुर। बस्तर रेंज में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् थाना कुटरू, बेदरे, फरसेगढ़ तथा छसबल कैम्प करकेली 2री/सी समवाय का संयुक्त बल को नक्सली उन्मूलन अभियान पर ग्राम मर्रीमडग़ु, इड़कापल्ली, कोड़ेपल्ली, गुण्डीपुरी, ताडमेंण्ड्री, चुचकोंटा की ओर रवाना हुआ था। जहां इस दौरान 15 जून को थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुचकोंटा के जंगल से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत मर्रीमडग़ु के जंगल से 06 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून को थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुचकोंटा के जंगल से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पुछताछ पर अपना नाम कोसा राम पिता सुक्कू उम्र 24 वर्ष पोयाम सोमारू पिता स्व.मड्डा उम्र 27 वर्ष साकिनान चुचकोंटा थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर बताया, जो थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 15 अप्रेल को सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का अपहरण कर हत्या करने की घटना एवं 01अप्रेल के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापट्नम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर शासन विरोधी पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल थे।

इस अभियान के दौरान थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत मर्रीमडग़ु के जंगल से 06 नकसली सहयोगियों को पकड़ा गया। जिन्होंने पुछताछ पर अपना नाम सन्नू मज्जी पिता स्व.नरगु मज्जी उम्र 30 वर्ष, जुरू हेमला पिता लक्ष्मण हेमला उम्र 34 वर्ष, साधूराम वाचम पिता इरवा वाचम उम्र 21 वर्ष, मैनी कुरसम पिता चैतु कुरसम उम्र 20 वर्ष, जननी कुरसम पिता पाण्डू कुरसम उम्र 18 वर्ष, जुर्री वाचम पिता वाले वाचम उम्र 32 वर्ष साकिनान मर्रीमडग़ु थाना बेदरे बताया, जो थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत 31मार्च एवं 01 अप्रेल के दरम्यानी रात को कुटरू-बेदरे मार्ग को ग्राम छोटेकरकेली के पास तथा थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत 01 अप्रेल के दरम्यानी रात को अम्बेली से उसकापट्नम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 स्थानों पर काटकर मार्ग अवरूद्ध कर नक्सली पाम्पलेट व बैनर लगाने की घटना में शामिल रहे।
गिरफ्तार दोनों नक्सलियों एवं उनके 06सहयोगियों को थाना कुटरू, बेदरे एवं फरसेगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16 जून को रिमाण्ड में न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here