मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियॉग्रफर सरोज खान अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुछ दिनों पहले सरोज खान ने सांस लेने में परेशानी के बारे में बताया, जिसके बाद परिवार हॉस्पिटल लेकर गया। हम सभी लोग टेंशन में आ गए थे। उन्हें कोविड-19 नहीं है। अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।’ बता दें कि इससे पहले भी सरोज खान डायलिसिस को लेकर अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। 71 साल की सरोज खान कोरोना संक्रमण की जांच की गई मगर इसकी रिपोर्ट नेगेटिव है।

सरोज खान ने अपने काम से कुछ दिन दूर रहने के बाद साल 2019 में वापसी की और मल्टीस्टारर फिल्म कलंक और कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द च्ीन ऑफ झांसी में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था।
सरोज खान ने कई फिल्मों में कोरियॉग्रफी की है। वह तीन बार बेस्ट कोरियॉग्रफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। बता दें कि सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here