बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक कविता लिखी है।

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद बॉलीवुड और टीवी के उनके को-स्टार्स उन्हें याद कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने सुशांत के नाम एक कविता लिखी है। भूमि ने इस कविता के जरिए बताया है कि सुशांत को किताबों, अंतरिक्ष और म्यूजिक से कितना प्यार था, साथ ही वे कैसे इस प्यार को दूसरों के साथ बांटते भी थे।
भूमि पेडनेकर ने कहा कि फिल्म के सेट पर सुशांत उनके टीचर बन गए थे, जिनका इंतजार पेन और पेपर लेकर किया करती थीं। उन्होंने बताया कि सुशांत ने कैसे खुशी से उछलते हुए भूमि और बाकी लोगों को अपने टेलिस्कोप से अलग-अलग ग्रह और ब्लैक होल दिखाया, जिसे देखकर वे हक्का-बक्का रह गई थीं।
भूमि ने लिखा , हमने कई लेखकों की बातें की है, साथ में थ्योरी, सफलता और जिंदगी पर चर्चा की है। हमने बहस की है हमारी लड़ाई हुई है। हमने चार्ट्स और अल्गोरिदम की मदद से म्यूजिक को समझने की कोशिश भी की है।तुमने आर्ट की मदद से न्यूटन की थ्योरी समझाने की थी। तुमने मुझे जिंदगीभर का एक्सपीरियंस दे दिया मेरे दोस्त। तुम्हारे जाने का गम तुमसे मिल चुके लोगों और जो अभी तक नहीं मिले सबको है। तुम याद आओगे हमारे एसएसआर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here