दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 27 जून को दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्रांर्गत चार भिन्न-भिन्न स्थानों में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें सट्टेबाजों से कुल 60710 रू. के साथ 13 आरोपियों को सट्टा खिलाते पकड़े गये।

आपापुरा दुर्ग में संगठित रूप से सट्टा खिलाया जा रहा था। जहाँ पर से 125 सील भी जप्त किया गया है जिसका प्रयोग सट्टा पर्ची में किया जा रहा था। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग संकेत चिन्ह युक्त सील निश्चित किये गये थे। इसके अतिरिक्त गया नगर, चंडी मंदिर चौक, बजरंग नगर में भी अलग-अलग कार्यवाही कर लाखों की सट्टा-पट्टी एवं राशि जप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश बागड़े, उप निरीक्षक पवन देवांगन, सउनि आर.एल.वर्मा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र वानखेेड़े, संतोष पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक एलिजाबेथ कुजूर, चंपा यादव, आरक्षक सुरेन्द्र, जावेद, प्रदीप, हरीश, वीर, फारूख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पकड़े गये आरोपियों में आपापुरा दुर्ग से मेनका सपहा उम्र 32 साल, चुकुन सार्वा उम्र 28 साल, विमला सपहा उम्र 42 साल, शेखर सहाय उम्र 51 साल, बरातू उर्फ मनोहर अली 62 साल, चंडी मंदिर दुर्ग से सुरेन्द्र यादव उम्र 32 साल, संदीप यादव उम्र 20 साल, गया नगर दुर्ग से डोमेन्द्र मिश्रा उम्र 73 साल, रूपचंद बनवासी उम्र 60 साल, बजरंग नगर दुर्ग से बंशी लाल सिन्हा उम्र 52 साल, राम निर्मलकर उम्र 29 साल, विक्की उर्फ देवेन्द्र उम्र 28 साल, केवल साहू उम्र 30 साल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here