रायपुर। राज्य शासन ने प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभार से भारतीय पुलिस सेवा एवं राज्य पुलिस सेवा के कुल 15 अधिकारियों का पदस्थापना आदेश जारी किया है। इसमें दुर्ग जिले के एसएसपी अजय कुमार यादव को रायपुर जिले के नये पुलिस अधीक्षक बनाये गये है।
गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेशानुसार दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव को रायपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार शेख आरिफ हुसैन पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं उपपुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू एवं एसीबी का अतिरिक्त प्रभार को उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू एवं एसीबी बनाया गया है। बीएस ध्रुव सेनानी सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नक्सल ऑपरेशन पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। इंदिरा कल्याण एलेसेला पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू रायपुर को पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पदस्थ किया गया है। प्रशांत कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा को पुलिस अधीक्षक दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आशुतोष सिंह पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा को सेनानी, चौथी वाहिनी छसबल माना रायपुर में पदस्थ किया गया है। टीआर कोशिमा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को जिला सरगुजा का पुलिस अधीक्षक, रामकृष्ण साहू सेनानी चौथी वाहिनी माना रायपुर को जिला बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक, बालाजीराव सोमावार पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव को जिला जशपुर पुलिस अधीक्षक, शंकरलाल बघेल पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर को सेनानी सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर, सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा को जिला कोण्डगांव पुलिस अधीक्षक,उद्दयी उदय किरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, सुनील शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, पंकज चंद्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू व एसीबी रायपुर में (राज्य प्रतिनियुक्ति पर) तथा अभिषेक माहेश्वरी नगर पुलिस अधीक्षक उरला जिला रायपुर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस के साथ अतिरिक्त प्रभार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here