नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के लिए सोमवार को केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा और साथ ही लोगों से इसके खिलाफ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, आइए और जुडि़ए हैशटैगस्पीकअपअगेंस्टफ्यूलहाइककैंपेन से।

उन्होंने यह ट्वीट तब किया है, जब राज्य में तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी की। राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सरकार च्लोगों के घावों पर नमक छिड़क रही हैज्, खासकर ऐसे वक्त में कीमतों में वृद्धि की जा रही है, जब लोग या तो बेरोजगार हैं या उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है।

वीडियो में आगे सुना जा सकता है, चीन के साथ तनाव और महामारी के कारण केंद्र ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है। बीते 21 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाकर देश को लूटा जा रहा है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोग असहाय हैं। राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए वीडियो ने लोगों से बढ़ती कीमतों के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया, ताकि च्बहरी सरकार के कानोंज् तक आवाज पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here