अस्पताल में भर्ती मरीज
जांजगीर-चांपा। नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा और उदयभाठा गांव के 5 परिवार के 11 लोग मशरूम खाने से बीमार हो गए. सेमरा गांव के 4 और उदयभाठा गांव के 7 लोग हैं, जिनका इलाज नवागढ़ अस्पताल में चल रहा है। मामला नवागढ अंतर्गत ग्राम सेमरा-उदयभांठा का है।
ज्ञात हो कि बरसात के सीजन में प्रायः गांव और शहरों में  भी मशरूम की खेती करने के साथ-साथ उसको अधिकाधिक रूप में सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें बहुत सारे पौष्टिक तत्व होने के साथ-साथ यह स्वादिष्ट भी होता  है इसको सब्जी के रूप में बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन कभी-कभी इसके उपयोग में असावधानी लोगों की जान पर भी बन सकती है, ऐसा ही मामला नवागढ़ अंतर्गत ग्राम उदयभांठा और सेमरा में देखने को मिला जहां मशरूम की तरह दिखने वाले एक अन्य मशरूम को एक ही परिवार के 5 लोगों ने सुबह सब्जी में खाया और 10-11 बजते ही उनको उल्टियां होने लगी जिन्हें 112 के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती करवाया गया जहां पर उनका इलाज जारी हैं। भर्ती मरीजों में एक पुरुष एक महिला 2 बच्चे व एक युवक शामिल है। बताया जाता है कि बीमार लोग किसान परिवार से हैं, जो खेत गए थे. यहां खेत के मेढ़ पर मशरूम मिला, जिसे सब्जी बनाकर खाए, जिसके बाद सभी लोगों को उल्टी होने लगी. तबियत बिगड़ने पर 11 लोगों को नवागढ़ अस्पताल लाया गया। जहां बीमार सभी का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here