रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन, आवास एवं पर्यावरण, मंत्री मोहम्मद अकबर ने जनदर्शन में आमजनों से मुलाकात कर उनकी मांगों व समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिया है। उन्होंने सीधे कहा कि जनसमस्याओं के निवारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री श्री अकबर के साथ ही जनदर्शन में शामिल होने वालों में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, कवर्धा पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, पुलिस अधीक्षक, डीएफ ओ, जिला पंचायत सीईओ एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में कबीरधाम जिले के कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया तथा सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्रामीणजन तथा जनप्रतिधि शामिल हुए। आवेदकों द्वारा ग्राम पंचायतों में गौठान निमार्ण की मांग की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा सीसी सड़क, नए ट्रांसफ ार्मर, इलाज के आर्थिक सहायता, पीएम आवास, पेयजल के लिए हैण्डपम्प की मांग की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here