अंबिकापुर। पाकिस्तान से भारत के राजस्थान ,मध्यप्रदेश और फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके में टिड्डियों का हमला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। छग में एक बार फिर टिड्डियों ने हमला बोल दिया है। खबर मिल रही है कि इस बार टिड्डी दल सरगुजा की ओर से प्रदेश में दाखिल हुए हैं। इससे पहले दो बार टिड्डियों ने छग घुसने की नाकाम कोशिश की थी, लेकिन पूर्व सतर्कता की वजह से ठहर नहीं पाए थे।
जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल ने एंट्री मारी है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल ने सरगुजा जिले के गन्ने की खेतों पर हमला बोला है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
टिड्डियों के हमले की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचे हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, कृषि विभाग ने टिड्डी दल का सामान्य बताते हुए ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here