कोण्डागांव। जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कड़ेनार में जंगली मशरूम प्रजाती के विषाक्त बोड़ा सब्जी खाने से मां-बेटी की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव, नारायणपुर की सरहद पर मर्दापाल थाना क्षेत्र के पहुंच विहीन ग्राम कड़ेनार में सोमवार देर रात एक ग्रामीण परिवार के घर बोड़ा की सब्जी बनी थी। इस परिवार के 07 सदस्यों ने यह सब्जी खाई थी। इसे खाने के एक डेढ़ घंटे बाद मां और बेटी, और बुआ को देर रात तेज पेट दर्द शुरू हुआ।

इन तीनों को बाइक से कैंप तक लाया गया। सुबह इन्हें अस्पताल ले जाने 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। तब तक कमलदई 50 वर्ष (मां) की मौत हो गई, वहीं सहादेई (बेटी 15 वर्ष) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि रसायवति (बुआ 50 वर्ष) का इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक महिला की हालत में सुधार हो रहा है। फिलहाल मौत का कारण विषाक्त बोड़ा को ही माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here