कैट का छत्तीसगढ़ चैप्टर, जैन युवा ब्रिगेड सहित कई एनजीओ जुड़े कैंपेन से

रायपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के दौर में स्कूलों में चल रहे ऑनलाइन क्लासेस से जुड़े जरूरत मंद स्कूली बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने रायपुर स्मार्ट सिटी की पहल ‘डोनेट योर मोबाइलÓ मुहिम में कई सामाजिक व स्वयं सेवी संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस अभिनव पहल में कक्षा 4 में अध्ययन रत छात्रा ने अपने पिता के जरिए जरूरत मंद बच्चों के लिए अपना मोबाइल प्रदान किया है। इसके अलावा शहर के युवाओं ने भी मोबाइल सेट भेंट कर इस मुहिम को आगे बढ़ाया है।

निर्धन परिवारों के बच्चे इस दौर में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित न रहें, इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी के कैंपेन ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन से कई एन.जी.ओ. भी जुड़ रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ चैप्टर, आशाएं, कुछ फर्ज हमारा भी, आवाज़ संस्कार संस्कृति, आभास फाउंडेशन, माईंड रिच, श्री भारत वर्षीय जैन युवा महासभा, युवा ब्रिगेड, सुरक्षित भव फाउंडेशन, होप फॉर हुमैनिटी, खालसा रिलीफ फाउंडेशन, राजश्री फाउंडेशन सहित कई सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। ये सभी संस्थाएं रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ मिलकर जरूरत मंद बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने शहरवासियों से डोनेशन की अपील कर रही हैं।

इस कैंपेन से जुडऩे आज 9 साल की जेनेसिस रफाऐना शाह ने अपने पिता रफाएल शाह के माध्यम से मोबाइल फोन डोनेट किया है। कक्षा 4 में अध्ययन रत जैनेसिस का मानना है कि पापा मुझे नया मोबाइल गिफ्ट किए हैं, तो मेरा पुराना मोबाइल जरूरत मंद बच्चे के काम आना चाहिए। इसके अलावा आज अवनीत सिंह भाटिया ने भी दो मोबाइल फोन जरूरतमंद बच्चों के लिए गिफ्ट किया है। इस मुहिम में शामिल होने मोबाइल नंबर – 9685792100 या 8889994411, 8871737121, 9827860006 पर संपर्क कर जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान में दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here