बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक पटवारी से 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए दो पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों को कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के सिविल लाईन थाना में पदस्थ एएसआई विनोद वर्मा (पूर्व में एसीबी में भी पदस्थ रह चुका है) ने एसीबी के आरक्षक गजानंद वर्मा और अनिल वर्मा के साथ मिलकर रिसदा के पटवारी को यह कहकर पहले उसे डराया कि उसके खिलाफ एसीबी में शिकायत आई है और अगर वो एसीबी कार्यवाही से बचना चाहता है तो इसके एवज में उन तीनों को पांच लाख रूपये देना होगा।

एसीबी की कार्यवाही से बचने के लिए पटवारी ने उनकी बात उस समय मान ली। लेकिन बाद में तीनों के खिलाफ घूस मांगने की सिटी कोवाली थाने में शिकायत की। इस शिकायत के बाद पुलिस ने एसीबी की तरह ही आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई और प्रार्थी पटवारी को रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रूपये देकर आरोपियो को देने के लिए उनके बताये स्थान पर भेजा। जैसे ही आरोपियों ने प्रार्थी से रिश्वत की राशि ली। पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here