demo pic

रायपुर। कैफे में हुक्का पीते 11 बच्चों को घटना स्थल पर पकड़े जाने को व छापे के दौरान अश्लील सामग्री मिलने की बात को लेकर कैफे संचालक ने इसे फर्जी बताते हुये छापा मारने आये दो लोगों के खिलाफ जेल भेजने का डर दिखाकर 2 लाख रुपये मांगने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज करायी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द बैक बैंचर कैफे के संचालक गांधी नगर हनुमान मंदिर थाना कोतवाली निवासी मोबिन खान पिता मरहूम अब्दुल अजीम खान ने रिपेार्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का कैफे शंकर नगर स्थित द बैक बैंचर कोरोना के चलते पिछले 22 मार्च से बंद था 12 जुलाई को दोस्त शिवा का बर्थडे था इस वजह से प्रार्थी अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था तभी रविवार की दोपहर 2.30 बजे कुछ लोग कैफे में आये व एक ने अपने आप को महिला बाल विकास अधिकारी बताकर कैफे चेंक करने लगे। कुछ देर बाद पूर्व परिचीत फैजी ने कैफे में हुक्का पिलाने की बात कहकर महिला बाल विकास अधिकारी को रुपये देने की बात कहने लगा नही तो जेल जाना पड़ेगा कहकर प्रार्थी का मोबाईल नंबर मांग कर ले गया व पूर्व परिचीत विभाष मजूमदार का लड़का कॉल करके 2 लाख रुपये की मांग की नही देने पर झूठे आरोप में जेल भेजवाने की धमकी दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here