नईदिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जीवाड़े और बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले बैंकों के एक सहायता संघ को 488 करोड़ रुपये तक का नुकसान पहुंचाने के कथित आरोप में फंसी गुजरात की फर्म आडरेर ग्रुपऑफ कंपनीज की 204.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, वे हैं कंपनी का अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित व्यावसायिक कार्यालय, उपनगर में आवासीय प्लॉट, अंबाली स्थित पांच आवासीय प्लॉट, गोकुल धाम स्थित 17 आवासीय प्लॉट, बोदकदेव स्थित चार दुकानें एलिसब्रिज स्थित कार्यालय परिसर और सुरत में गैर-कृषि भूमि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here