भिलाई। खदान मामलो के प्रसिद्ध अधिवक्ता विनोद चावड़ा को स्टील अथारिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड-भिलाई स्टील प्लांट ने अपना सलाहकार नियुक्त किया है। इस संदर्भ में इस्पात भवन के ईडी माइंस दफ्तर में एक सादे समारोह में ईडी माइंस मानस विश्वास एवं सीजीएम (रावघाट-आरपीएंडई) समीर स्वरूप ने उन्हें सलाहकार-सेल/भिलाई स्टील प्लांट का नियुक्ति पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता विनोद चावड़ा ने 15 वर्ष पूर्व रावघाट लौह अयस्क खदान के निजीकरण का खुलासा किया था, जिसके बाद भिलाई स्टील प्लांट के पक्ष में जनआंदोलन खड़ा हो गया था।

इससे राज्य सरकार को रावघाट खदान निजी क्षेत्र को देने की अनुशंसा रद्द करनी पड़ी थी और इससे बीएसपी के पक्ष में रावघाट खदान का महत्वपूर्ण हिस्सा मिला था। जिससे भिलाई का भविष्य सुरक्षित हुआ था। बाद के वर्ष में 14 नवंबर 2010 को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने व्यक्तिगत श्रेणी में अब तक का एकमात्र भिलाई मित्र सम्मान अधिवक्ता विनोद चावड़ा को प्रदान किया था। इसके बाद अब बीएसपी ने उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के दौरान जीएम रावघाट प्रोजेक्ट वीसी रेड्डी, जीएम कमर्शियल कैलाश मल्होत्रा, डीजीएम पर्सनल एक्जीक्युटिव सेल अतुल नौटियाल और अधिवक्ता चावड़ा के कार्यालयीन सहयोगी रोशन देवांगन व इकेश भी उपस्थित थे। पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी अधिवक्ता चावड़ा ने इस नियुक्ति के लिए बीएसपी प्रबंधन का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here