file photo
  • एक्टिव मरीजों की संख्या 14670
  • 3512 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को रात करीब 9 बजे तक 215 नये मरीजों की पहचान की गई थी, वहीं देर रात में 27 और मरीज मिले, जिसके बाद राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर 5003 पहुंच गया है। इन संक्रमितों में अब तक 3512 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 24 लोगों की मौत भी हुई है। वर्तमान में राज्य में 1467 एक्टिव मरीज है, जो प्रदेश के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संभावित कुल 02 लाख 32 हजार 873 लोगों का सैंपल जांच किया गया है, जिनमें कुल 5003 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है।

इन मरीजों में से 3512 मरीज स्वस्थ हो चुके है, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 17 मरीज ऐसे थे जो अधेड़ व वृद्ध  होने के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीडि़त थे।  वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1467 है।  इधर कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश का हॉट जिला बनकर उभरा राजधानी रायपुर में भी कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1100 के करीब पहुंच गया है। हालांकि इनमें अब तक 463 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है, जबकि 06 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here