दंतेवाड़ा:- बस्तर अधिकार सँयुक्त मुक्ति मोर्चा इकाई दंतेवाड़ा द्वारा बस्तर के विभिन्न मुद्दों को लेकर मोर्चा ने कलेक्टर से मुलाकात की और जिले में चल रहे शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए पोटाकेबिन वाटर टैंक किचन सेट अतिरिक्त कक्ष, शिक्षा विभाग में पदोन्नति का मामला वह 176 एमबी डेटा व सीसी कार्यलय के रिकार्ड रूम से गायब होने की जानकारी तात्कालिक बी ओ व बी आर सी द्वारा शपत पत्र जारी कर सूचना आयोग को दी थी ।जिसके तहत आयोग ने दन्तेवाड़ा कलेक्टर को दोषियों पर एफ आई आर करने की अनुशंसा की थी पर अब तक एफ आई आर न होना , वही उच्च न्यायालय द्वारा कमिश्नर बस्तर को बनाया है जांच एजेंसी ,जांच अधिकारी दन्तेवाड़ा कलेक्टर है। जिनकीं जांच रिपोर्ट आज पर्यंत चल रही है। इस जैसी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से चर्चा कर अवगत कराया गया।

मोर्चा ने ,आर्सेलर निप्पन मित्तल इंडिया कम्पनी द्वारा अवैध लोह अवशेष भंडारण पर प्रशासनिक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने एवं किरन्दुल के समीप गुनियापाल ग्राम पंचायत के अलनार के पहाड़ियों से अवैध रूप से लोह उत्खनन करने के मामले को ले कर भी बस्तर अधिकार सँयुक्त मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद,दन्तेवाड़ा जिला के संयोजक मंडल के सदस्य श्रीमती जय कश्यप, सुजीत कर्मा ने जिला कलेक्टर दन्तेवाड़ा दीपक सोनी चर्चा कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की ।

संयोजक मंडल सदस्य श्रीमती जय कश्यप ने बताया कि कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों में जल्द से जल्द सभी बिंदुओं पर समिति द्वारा जांच कराई जाएगी उसके उपरांत जांच रिपोर्ट आने पर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी

बस्तर अधिकार सँयुक्त मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद ने बताया कि इन सभी बिंदुओं पर कमिश्नर बस्तर से भी मुलाकात की जाएगी और इन समस्याओं पर अगर जल्द से जल्द प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here