स्वरोजगार की दिशा में की जा रही पहल की सराहना की

रायपुर :- नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डाँ. शिवकुमार डहरिया ने रविवार को अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम देवपुरी में गुरूघासी जनकल्याण सेवा समिति एवं सतनामी समाज द्वारा नवनिर्मित व्यासायिक परिसर का उद्धाटन किया। इन्होंने इस मौके पर सतनामी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपये की घोषणा की।       मंत्री डाँ. डहरिया ने समाज द्वारा व्यावसायिक परिसर का निर्माण कर व्यापार और व्यवसाय की ओर स्व रोजगार को बढ़ावा देने किये गये कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज में पढ़े-लिखे युवाओं को केवल सरकारी नौकरी को ही विकल्प के रूप में नही रखने चाहिए, उन्हें व्यापार व्यवसाय की ओर आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को भी व्यवासाय के क्षेत्र में आगे लाकर समाज को आगे बढ़ने की दिशा में सहभागी बनने की जरूरत है।

कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विशेष अतिथि श्रीमती सीमा विष्णु बारले, श्रीमती सकुन डहरिया, लेखक एवं समाज सेवक डाँ. शंकर लाल टोडर, सुशील भतपहरी सहित श्रीमती आशा बंजारे, श्रीमती सरस्वती जोशी, श्रीमती सुशीला घृतलहरे, श्रीमती रनिया जांगड़े, सर्वश्री मनोज जांगड़े, मनोज बंजारे, लखन लाल जोशी, आकाश जी, रेशम जोशी, राकेश ठाकुर, रूपेन्द्र डहरिया, जीतु बारले, ऋषि बारले, विष्णु बारले, श्री देवांगन, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here