महासमुन्द। ओडिशा से एक क्विंटल गांजा लेकर प्रदेश की महासमुंद सीमा पर आ रही एक पिकअप वाहन से पुलिस ने सौ किलो गांजा बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोमाखान थाना प्रभारी तिलेश्वर यादव और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना पर कार्रवाई के लिए तत्काल टीम का गठन कर ग्राम टेमरी एनएच-353 फारेस्ट नाका के पास घेराबंदी किया गया। इस दौरान पिकअप यूपी 81 बीटी 0712 को रोककर तलाशी लेने पर उसमें सौ किलो गांजा ​जो कि प्लास्टिक की तीन बोरियों में 34 छोटे-छोेटे पैकेट में मिले।

पुलिस ने आरोपी राजकुमार शर्मा ग्राम नगलाजार थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, मदन मोहन शर्मा ग्राम इगलास थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को ​मामले में गिरफ्तार कर उनसे 2 मोबाइल समेत गांजा और पिकअपन को जब्त कर लिया है। गांजा की किमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप मिंज, शुशील शर्मा, भुनेश्वर बंजारे, फलेश वर्मा, चुम्मन लाल दीवान द्वारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here