रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 22 जुलाई से लागू लॉकडाउन कल समाप्त हो जाएगा। शहर के साथ ही जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जाए अथवा नहीं, इस बात को लेकर आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा होगी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन भी सकते में हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी आज समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में स्थिति व मरीजों की संख्या को देखते हुए नई रणनीति तय की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए अथवा नहीं। हालांकि अटक्लें यह भी है कि आला अफसरों के साथ ही कई मंत्री भी इस बात के पक्ष में हैं कि एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जाए। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इस पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा अथवा 28 के बाद एक-दो दिन की छूट के बाद फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा यह बैठक में लिए जाने वाले निर्णय पर निर्भर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here