demo pic

अंबिकापुर। सरगुजा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसमें अधिकांश मरीज अंबिकापुर शहर से सामने आ रहे हैं। हालांकि 22 जुलाई की रात 12 बजे से शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में लोग एक-दूसरे से कम ही मिल रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जिन संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, उसमें रविवार व सोमवार को मात्र 2 पॉजिटिव ही मिले थे, लेकिन मंगलवार को यह संख्या बढकऱ 6 हो गई।

इनमें उदयपुर तहसील का एक बाबू भी शामिल हैं। शेष 5 संक्रमित अंबिकापुर शहर के हैं। क्लर्क के पॉजिटिव मिलने से उसके कांटेक्ट में आए लोगों में हडक़ंप मच गया है, वहीं तहसील दफ्तर को सील कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में अब हर दिन 200 से लेकर 350 तक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसमें सरगुजा जिला भी शामिल है। मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में सरगुजा में 6 पॉजिटिव मिले, जिनमें अंबिकापुर शहर के 5 व उदयपुर तहसील का एक क्लर्क शामिल हैं।

सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर तहसील के बाबू के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। ऐसे लोग ज्यादा दहशत में हैं जो किसी काम से तहसील गए थे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लर्क के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों की पहचान कर उनका भी सैंपल लिया जा रहा है। फिलहाल उदयपुर तहसील कार्यालय को बंद कर दिया गया ।
सूत्रों के अनुसार उदयपुर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लर्क के किसी भी तरह से कांटेक्ट में आए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं कई की पहचान कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here