महासमुंद। लॉकडाउन के दौरान कबाड़ी सामान लेकर ओडिशा जा रहे दो ट्रक को सरायपाली पुलिस ने एनएच-53 ग्राम कुटेला ओवरब्रिज के पकड़ा है। ट्रक में करीब 30 लाख रूपये का कबाड़ी सामान बरामद हुअए है। इसमें वाहन के पाट्स, लोहा व टीन है। पूछताछ के दौरान चालकों ने सामानों के वैध कागजात पेश नहीं कर पाएं। जिसके बाद पुलिस ने जब्ती करते हुए आरोपियो के विरूद्ध धारा सीआरपीसी की धारा 41(1+4) एवं आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सरायपाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखिबर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएव 8392 एवं ट्रक क्रमांक एमएच 49 एटी 0624 में कबाडी सामान लेकर एनएच-53 के रास्ते रायपुर से ओडिशा जा रहा है। कि सूचना पर टीम ने कुटेला ओवर ब्रिज के पास नाकाबंदी कर दोनों ट्रक को रोका और उसके चालक वार्ड नंबर 16 सिवनी जिला सिवनी एमपी निवासी मो. युसुफ पिता मलोट खान एवं ग्राम डिगोरी थाना बंदोल जिला सिवनी निवासी राजा बघेल पिता दिनेश बघेल से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने कबाड़ी सामान वाहनों के पाट्र्स, लोहा व टीन भरा है, जिसे ओडिशा ले जा रहे हैं। टीम ने इसके संबंध मेें वैध कागज चालकों को पेश करने को कहा, लेकिन चालकों ने दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद टीम ने चोरी का सामान होने के संदेह पर दोनों ही ट्रक को जब्त किया। धर्मकांटा में तौल के बाद ट्रकों में कबाडी समान करीब 30 लाख रूपये का भरा होना पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here