file photo

नक्सली अपना सारा सामान छोड़कर भागे

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना इलाके के मेटापाल के जंगल में नक्सली शहीदी सप्ताह के चौथे दिन सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह साढ़े 08 बजे डीआरजी की टीम ने नक्सलियों के कैम्प पर दबिश दिया है, डीआरजी जवानों के अचानक हुए हमले से नक्सली अपना सारा सामान छोड़कर भाग गए। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शहीदी सप्ताह के चौथे दिन गंगालूर थाना इलाके के मेटापाल के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव, डीव्हीसीएम चन्द्रन्ना और अन्य सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी।

सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल की टीम जंगल में सर्चिंग के लिए सुबह साढ़े 08 बजे नक्सलियों के कैम्प तक पहुंच गई। यहां डीआरजी के जवानों ने कैम्प पर जैसे ही हमला किया नक्सलियों को भागना पड़ा। कैम्प से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री, पका हुआ भोजन, बर्तन सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। डीआरजी के जवानों की टीम के द्वारा इलाके की सर्चिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here