demo pic

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 295 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा देर रात 90 नए मरीजों की पहचान के बाद पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग ने रात 11 बजे की स्थिति में अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी। इसके मुताबिक नए 90 मरीजों में रायपुर जिले के 59, दुर्ग के 17,महासमुंद के 6,बलौदाबाजार के 5,रायगढ़,कोरबा व कोरिया के 1-1 मरीज शामिल हैं। इसी तरह देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में 205 पॉजिटिव केस की पहचान होने की जानकारी दी गई थी। इनमें रायपुर से 83, दुर्ग से 32, बस्तर से 18, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13, रायगढ़ और बलौदाबाजार से 9-9, जशपुर से 5, सरगुजा और नारायणपुर से 4-4, जांजगीर चांपा, कांकेर और अन्य राज्य से 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, सूरजपुर और कोंडागांव से 1-1 मरीज मिले थे। 258 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई । इस तरह दोनों बुलेटिन के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक 142 मरीज रायपुर जिले से और 49 मरीज दुर्ग जिले से सामने आए। इसी तरह कुल आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10497 पहुंच चुका है। इनमें 7871 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक कुल 71 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह से प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 2555 हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here