रायपुर:-आज देश भर के लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, आशा कार्यकर्ता, मध्यान्ह भोजन कर्मी, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मी जो अग्रिम पंक्ति के करोना योद्धा के रूप में बिना किसी सुरक्षा के पर्याप्त उपकरणों के अभाव में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे है उन्हें श्रमिक का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन दिए जाने, चिकित्सा कर्मियों के अनुरूप इन्हे भी 50 लाख के बीमा का लाभ देने, अतिरिक्त सहायता राशि व पर्याप्त वेतन देने की मांग को लेकर 7 व 8 अगस्त को दो दिन की हड़ताल पर है । इस हड़ताल के पहले दिन पूरे देश के साथ साथ प्रदेश के भी योजना कर्मी प्रदेश भर में हड़ताल कर प्रदर्शन किए । उनकी यह हड़ताल कल भी जारी रहेगी ।

इस हड़ताल का आव्हान सभी केंद्रीय ट्रेड यनियनों के योजना कर्मियों के संयुक्त मोर्चा ने किया है । इसके बाद 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के दिन देश के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी सत्याग्रह में भी से शामिल होंगे । इन हड़ताली श्रमिकों के समर्थन में इंटक, एटक,सीटू, ऐकटू, एच एम एस, केंद्र, राज्य, बैंक, बीमा कर्मचारी संगठनों के साथियों ने भी एकजुटता व्यक्त करते हुए प्रदर्शन आयोजित किए । रायपुर में भी योजना कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन हुए जिसमें धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य, के के साहू, प्रदीप मिश्रा, विभाष पैतूंदी प्रमुख रूप से शामिल हुए .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here