demo pic

कोझिकोड। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान एक हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में काई लोगों की जा चुकी है। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि मरने वाले यात्रियों में से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था। बता दें कि शुक्रवार शाम हुए हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान रनवे पर फिसल गया जिससे यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार विमान हादसे को लेकर जांच चल रही है। स्थिति का जायजा लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौके पर पहुंचे।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस का एएक्सबी344, बोइंग 737 दुबई से कोझिकोड आ रहा था। केरल में शुक्रवार को तेज बारिश हो रही थी। दुबई से 184 यात्रियों और क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा यह विमान रनवे पर फिसल गया और दीवार से जा टकराया जिसमें इसके दो हिस्से हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here