file photo
  • प्रदेश में अब तक मिले कुल 12148 संक्रमितों में 8809 मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • रायपुर जिले में अब तक सर्वाधिक 45 मौतें, 1446 सक्रिय मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 06 और पॉजीटिव मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मौतों का आकड़ा बढ़कर 96 पहुंच गया है, जिनमें 45 मौतें प्रदेश की राजधानी रायपुर जिले में हुई है। वहीं प्रदेश में 285 नये संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी 3243 पहुंच गई है जिनका उपचार जारी है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के तक की स्थिति में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आकड़ा 12148 पहुंच गया है, जिनमें से अब तक 8809 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

हालांकि इस महामारी बीमारी से प्रदेश में अब तक 96 लोगों की जान भी जा चुकी है, जिनमें सर्वाधिक 45 मौतें रायपुर जिले में हुई है। रायपुर जिले में अब तक संक्रमितों का आकड़ा 4088 पहुंच गया है, जिनमें 2616 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। इस तरह वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1427 है। ज्ञात हो कि प्रदेश मेें रायपुर जिले के अलावा दुर्ग जिले में सिर्फ संक्रमितों का आकड़ा एक हजार के पार हुआ है, यहां कुल 1084 मरीज मिले है, वहीं अन्य 26 जिलों में यह आकड़ा एक हजार भी नहीं पहुंच पाया है। इस तरह रायपुर जिला प्रदेश का हॉट जिला बना हुआ है। सर्वाधिक मौतें भी इसी जिले में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here