•  छत्तीसगढ़ में अवैध मादक पदार्थों की सबसे बड़ी कार्रवाई
  •  आरोपी के पास एक आटोमेटिक पिस्टल सहित , 2 मैगजीन सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद।
  •  आरोपी शंकर लाल वैष्णव मूलत: कानासार , जिला जोधपुर राजस्थान का निवासी है।

 भरत यादव
महासमुंद।
छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला पुलिस अवैध मादक पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रायपुर की ओर से नदी मोड से होते महासमुंद की ओर एक व्यक्ति भारी मात्रा में ब्राउन शूगर (हेरोइन) एवं ऑटोमैटिक पिस्टल रख कर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने नाकेबंदी कर उक्त व्यक्ति की तलाश में जुट गई। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपी शंकर लाल वैष्णव पिता जोधाराम वैष्णव (30) राजस्थान के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल 7.6 उउ व 02 नग मैग्जीन व 02 नग जिंदा कारतूस को बरामद किया गया एवं तलाशी दौरान जेब से 50 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शूगर मिला तथा नीले रंग के मैस्ट्रो एज मोपेड गाडी के डिक्की से 01 Horlick के डिब्बे में भुरे रंग का पाउडर मादक पदार्थ 550 ग्राम ब्राउन शूगर एवं 01 अन्य प्लास्टीक के डिब्बे में मादक पदार्थ 180 ग्राम ब्राउन शूगर मिला। जिसकी राष्ट्रीय बाजार में कीमत प्रति ग्राम 20 हजार रुपए है। बताया जा रहा जब्त किए अवैध मादक पदार्थ इसकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ 46 लाख है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर एवं अनुअधिकारी(पु) महासमुंद नारद सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक योगेश सोनी व सउनि. नवधाराम खाण्डेकर प्रआर. मिनेश ध्रुव, प्रकाश नंद, प्रवीण शुक्ला आर. संदीप भोई, देव कोसरिया, छत्रपाल सिन्हा, शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगडे, रवि यादव, लाला राम कुर्रे के द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here